वैक्सीन से बच्चे की तरह डरा बुजुर्ग : जबरदस्ती की तो जोर-जोर से गाने लगा- बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहाँ तुम कहाँ, देखिए वीडियो

टीकाकरण में आपने अब तक ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, टीका से बचने बच्चे की तरह भागा बुजुर्ग;

Update: 2021-12-17 13:38 GMT

जांजगीर-चाम्पा. टीकाकरण को लेकर गांव-गांव में अब भी भ्रांतियां फैली है. गांव के लोग टीका लगाने से कतरा रहे हैं. टीका लगाने टीम की भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. वैक्सीनेशन टीम मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत भाठा गांव पहुंची थी.

टीकाकरण के दौरान टीका से बचने एक बुजुर्ग बच्चे की तरह भागने लगा. वैक्सीनेशन टीम ने बुजुर्ग को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़ में ही आते ही बुजुर्ग जोर-जोर से 'बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहाँ' गाना गाने लगा.



Tags:    

Similar News