CG Election : दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव-प्रचार जोरों पर, स्मृति ईरानी समेत कई मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा आज
दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार का अंतिम दौर चल रहा है। ऐसे में भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक में जुट गई है। इसलिए आज केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा है...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार का अंतिम दौर चल रहा है। ऐसे में भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक में जुट गई है। इसलिए आज केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा है।देखिए कौन-कौन चुनावी प्रचार के लिए यहां आएगा...
स्मृति ईरानी का दौरा...
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेंगी। वे सक्ती, जैजैपुर, लोरमी और कोटा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।
अनुराग सिंह ठाकुर का दौरा...
आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज रायपुर आएंगे। रायपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
हिमंत बिस्वा सरमा आएंगे छत्तीसगढ़...
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। सुबह करीब 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वे राजिम, बिंद्रानवागढ़, अहिवारा और गुंडरदेही में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां पर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
धर्मेंद्र प्रधान का दौरा...
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज बसना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे रायपुर के दौरे पर आए हुए थे।