cash recovered: चुनाव नजदीक... यहां एक करोड़ रुपये लेकर कहां जा रहे थे चार लोग....पढ़िए पूरी खबर...
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस ने एक करोड़ कैश के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुखबिर की मदद से सुचना मिली कि, कुछ लोग भारी मात्रा में कैश का परिवहन कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की कुछ लोग भारी मात्रा में कैश लेकर जा रहे है। जिसके बाद पुलिस ने चिल्फी पोस्ट पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वे यह कैश फरीदाबाद से ओड़िशा ले जा रहे थे, वहीं इतनी बड़ी मात्रा में कैश का पकड़ा जाना बड़े सवाल खड़े करता है कि, कहीं इसका इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में तो नहीं किया जाना था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।