बिल नहीं बिजली देना हाफ कर दिया : इस शहर में बिजली कटौती से लोग हलाकान, किया जमकर प्रदर्शन

अघोषित बिजली कटौती और बार - बार मेंटनेंस के नाम पर बिजली गुल करने पर शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा एक आमजनों ने विद्युत मंडल डोंगरगढ़ का घेराव किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जामकर नारेबाज़ी भी की। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-07-28 11:44 GMT

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ शहर में आए दिन किसी भी समय चाहे दिन हो या रात, एक दिन में कई बार बिजली बन्द हो जाता है। इससे आम नागरिक बहुत परेशान हैं। लोग कहते हैं कि, राज्य सरकार बिजली बिल हाफ करने की बात करती है, लेकिन विभाग बिजली ही आधा देने लगी है। अघोषित बिजली कटौती और बार - बार मेंटनेंस के नाम पर बिजली गुल करने पर शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा एवं आमजनों ने विद्युत मंडल डोंगरगढ़ का घेराव किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जामकर नारेबाज़ी भी की।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झूमाझटकी

भाजपा का आरोप है कि, जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ही बिजली कटौती की जा रही है। प्रदेश सरकार की बिजली बिल हाफ़ वाले वादे की जगह बिजली ही हाफ़ कर दी गई है। वहीं प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। जिसके साथ प्रदर्शनकारियों की हल्की-फुल्की झूमाझटकी भी देखने को मिली।

नहीं सुधरी तो भाजपा उग्र प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने विद्युत मंडल के कार्यालय में प्रवेश कर चुके थे, जिस पर पुलिस और वरिष्ठ नेताओं की समझाईस के बाद कार्यालय से बाहर आए। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बैनर तले आम नागरिकों ने प्रदर्शन कर विद्युत मण्डल को ज्ञापन सौंपा। भाजपा ने विद्युत मंडल को सारी व्यवस्था सुधारने के लिए दस दिनों की समय मांग है। अगर तब भी दशा नहीं सुधरी तो भाजपा उग्र प्रदर्शन करेगी। युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा - अगर 10दिनों में कोई उचित कदम विद्युत मण्डल नही उठाती तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस बीच कोई नुकसान हो है तो सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।


Tags:    

Similar News