कार में मिली महाराष्ट्र की 20 पेटी शराब

आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए रविवार को चंदनीडीह मार्ग पर एक कार से महाराष्ट्र निर्मित 20 पेटी देशी शराब जब्त की। मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी आयुक्त निरंजन दास, प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी तथा जिला आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने कार्रवाई की।;

Update: 2021-05-16 18:01 GMT

आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए रविवार को चंदनीडीह मार्ग पर एक कार से महाराष्ट्र निर्मित 20 पेटी देशी शराब जब्त की। मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी आयुक्त निरंजन दास, प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी तथा जिला आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान दो लोगों को पकड़ा गया, उनमें से एक युवक मौका पाकर फरार हो गया।

आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें चंदनीडीह मार्ग पर एक सफेद रंग की मारुति बलेनो कार सीजी 04 एमसी 2939 में शराब तस्करी किए जाने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर आबकारी विभाग का अमला पहुंचा और कार रोककर गुढ़ियारी निवासी इंद्रपाल सिंग तथा भिलाई निवासी ईश्वर साहू से पूछताछ की गई। इसी बीच इंद्रपाल आबकारी टीम को चकमा देकर फरार हो गया। कार की डिक्की खोलकर जांच करने उसमें 172.8 लीटर शराब मिली। जब्त शराब की कीमत लगभग 58 हजार बताई जा रही है।


Tags:    

Similar News