जंगल को आग से बचाने की कवायद : तेंदूपत्ता संग्रहण से पहले शाख कर्तन पर कार्यशाला, अफसरों ने बताए आग पर काबू पाने के तरीके

वनमण्डल अंतर्गत वन काष्ठागार आवराभाटा दंतेवाड़ा में तेंदूपत्ता शाखकर्तन और वनों को आग से बचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। पढ़िए पूरी खबर......;

Update: 2023-02-08 12:33 GMT

दंतेवाड़ा। आज दंतेवाड़ा वनमण्डल अंतर्गत वन काष्ठागार आवराभाटा दंतेवाड़ा में तेंदूपत्ता शाखकर्तन और वनों को आग से बचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा ने की। वहीं मुख्यातिथि सीसीएफ श्री मोहम्मद शाहिद और विशिष्ट अतिथि के तौर पर विभिन्न समाज के प्रमुखों को बुलाया गया।

बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा ने कहा कि शाखकर्तन का काम तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए समय पर शाखकर्तन कार्य होना सबसे जरूरी है। इस दौरान श्रीमती कर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि को भी बताया। विधायिका ने जंगल को आग से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने को कहा। साथ ही लघुवनोपज संग्रहण से ग्रामीणों को होने वाले फायदे के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।

जंगल को आग से बचाना सबसे ज्यादा जरूरी: सीसीएफ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदलपुर वृत्त के सीसीएफ श्री मोहम्मद शाहिद ने वनों को आग से बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया है। साथ ही शासन से संग्रहित किए गए 65 प्रकार के लघु वनोपजों को ग्रामीणों से अच्छे दाम में बेचने की अपील की। सीसीएफ ने जंगल को आग से बचाने और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने ग्रामीणों और समाज के प्रमुखों से अपील की।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की दी जानकारी

सीसीएफ श्री शाहिद ने वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत गांवों को प्रदान किए जाने वाले पौधों और लगाने के दर के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही किसानों से अपील की अधिक से अधिक पौधा लगाकर लाभ कमाए।

शासन की योजनाओं को अमल कराना मुख्य उद्देश्य: डीएफओ

कार्यशाला के दौरान दंतेवाड़ा डीएफओ डॉक्टर जाधव सागर रामचंद्रन ने कहा कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी गाँव, सभी किसान और सभी जरूरतमंदों तक पहुंचनाही मुख्य उद्देश्य है। साथ ही डीएफओ ने कहा कि सहीं समय मे शाखकर्तन करने से सहीं समय में तेंदूपत्ता अच्छी क्वालिटी का होता है। जिससे तेंदूपत्ता संग्रहण भुगतान के अलावा बोनस की राशि भी अधिक से अधिक मिलती है।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाजों के प्रमुखों, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों और ग्रामीणों ने भी अपनी-अपनी बात रखी। कार्यक्रम के दौरान सीसीएफ जगदलपुर वृत्त, डीएफओ श्री डॉ जाधव सागर रामचंद्रन, एसडीओ विश्वजीत विश्वास, डिप्टी एमडी सेवकराम वट्टी, एसडीओ अशोक कुमार सोनवानी, एसडीओ गीदम जितेंद्र साहू, रेंजर दंतेवाड़ा, गीदम, बचेली, बारसूर, जिले के सभी समाज के प्रमुख, डिप्टी रेंजर, वनपाल, बिड़गार्ड, प्रबंधक, फड़मुंशी, एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News