नकली रेमडेसिविर के तार गुजरात, जबलपुर होते हुए रायपुर से जुड़े
माना थाने में गुजरात की एक फार्मा कंपनी के खिलाफ रायपुर के मेडिकल कारोबारी ने रेमडेसिविर की आपूर्ति करने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपए लेकर दवा आपूर्ति नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि कारोबारी ने जिस फार्मा कंपनी को दवा आपूर्ति करने रुपए एडवांस दिए थे उस फार्मा कंपनी ने कारोबारी को कम कीमत पर रेमडेसिविर आपूर्ति करने का झांसा देकर फंसाया था।;
माना थाने में गुजरात की एक फार्मा कंपनी के खिलाफ रायपुर के मेडिकल कारोबारी ने रेमडेसिविर की आपूर्ति करने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपए लेकर दवा आपूर्ति नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि कारोबारी ने जिस फार्मा कंपनी को दवा आपूर्ति करने रुपए एडवांस दिए थे उस फार्मा कंपनी ने कारोबारी को कम कीमत पर रेमडेसिविर आपूर्ति करने का झांसा देकर फंसाया था। इसी फार्मा कंपनी के खिलाफ गुजरात पुलिस ने नकली रेमडेसिविर बनाने का मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही फार्मा कंपनी ने दवा कारोबारियों को अंधेरे में रखकर रेमडेसिविर की आपूर्ति की है।
माना टीआई के मुताबिक थोक दवा कारोबारी पंकज जैन ने थाने में गुजरात की आदित्यनाथ फार्मा के खिलाफ एडवांस रकम लेकर दवा आपूर्ति नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई है। पंकज ने पुलिस को बताया कि रेमडेसिविर बनाने वाली फार्मा कंपनी से जब उसने संपर्क किया तो उसने कम कीमत पर रेमडेसिविर आपूर्ति करने की बात कही। इस आधार पर उसने इंजेक्शन के साथ एक अन्य दवा का आर्डर दिया। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि रेमडेसिविर आपूर्ति करने वाली संबंधित फार्मा कंपनी नकली इंजेक्शन बनाकर बेच रही है।
फार्मा कंपनी के खिलाफ जांच करेगी रायपुर पुलिस
पुलिस का कहना है कि रायपुर में नकली रेमडेसिविर की आपूर्ति होने की स्थिति में गुजरात पुलिस उनसे संपर्क कर यहां के कारोबारियों से पूछताछ करने के लिए आती। इसके साथ ही पुलिस गुजरात की फार्मा कंपनी के खिलाफ जांच करने की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार मामले की जानकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को दे दी गई है।