किसान बोले— बिना किसी कारण कार्रवाई कर रहा खनिज विभाग, जब्त टैक्टर को नहीं छोड़े जाने पर करेंगे आंदोलन

किसानों ने खनिज विभाग अधिकारी से मुलाकात कर विभाग की ओर से बिना किसी कारण की जा रही कार्रवाई को बंद करने की मांग की पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-02-06 12:13 GMT

नौसाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार को किसानों ने खनिज विभाग अधिकारी से मुलाकात कर विभाग की ओर से बिना किसी कारण की जा रही कार्रवाई को बंद करने की मांग की। किसानों ने किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह के अगुवाई में खनिज अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान जगदीश सिंह ने बताया कि खनिज विभाग की ओर से छोटे किसानों को परेशान किया जा रहा है और उनके टैक्टर पर कार्रवाई किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि, जो किसान अपने घर के लिए भी इटा, मिट्टी लेकर जाते हैं, उन पर भी कार्रवाई किया जा रहा है। एक कुम्हार किसान बर्तन बनाने के लिए मिट्टी लेकर जा रहा था, तब इस पर भी कार्रवाई की गई है, जो बहुत गलत है। जिले में बड़े-बड़े क्रेशर, इट भट्टे संचालित हो रहे हैं, उन पर कार्रवाई नहीं होती। अगर उस किसान के टैक्टर को खनिज विभाग की ओर से नहीं छोड़ा जाता तो किसान कांग्रेस आंदोलन करेगी।


वाहन कुम्हार जाति का है तो प्रमाण दिखाए : खनिज विभाग

वहीं खनिज विभाग का कहना है कि 4 फरवरी को हमने ट्रैक्टर पकड़ा है। अगर वह कुम्हार जाति के हैं तो यह प्रमाण पर जमा करें, इन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी हमें अवैध खनिज जानकारी मिलती है, हम उस पर कार्रवाई करते हैं।

Tags:    

Similar News