किसानों ने लगाया जाम : सड़क ठेकेदार ने खेतों में डंप कर दी निर्माण सामग्री, तैयारी कैसे करें किसान..लगा दिया जाम
आज इन किसानों का सब्र टूटने के बाद गिधाली और ढूढीटोला गांव के किसानों ने सड़क ठेकेदार के खिलाफ लामबंद होते हुए मटेरियल को हटाने व नाली निर्माण को लेकर अंबागढ़ चौकी-दल्ली राजहरा हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर...;
एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। किसानी के समय में सड़क ठेकेदार ने किसानों के खेतों में रॉ मटेरियल डंप कर दिया है। अब किसान उसे हटाएं या खेती की तैयारी करें। यह वाकया है, अंबागढ़ चौकी के समीपस्थ ग्राम बिहरीकला से खडगांव तक हो रहे हाइवे निर्माण का। मोहला विकास खंड के गिधाली, ढुढीटोला गांव में हाईवे से सटे खेतों में एबीपीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सड़क निर्माण के लिए मिट्टी-मुरूम व खोदे गए पुराने पुलो के मलबों को खेतों में डंप कर रखा है। लगातार किसान प्रशासनिक अमले से लेकर संबंधित ठेकेदार तक अपने खेतों में रखे वेस्ट सामग्री को हटाने की मांग को लेकर चक्कर काटते रहे।
टूटा किसानों की सब्र का बांध
परंतु किसानों के इस दर्द से निजात दिलाने किसी तरह का पहल नहीं किया गया। आज इन किसानों का सब्र टूटने के बाद गिधाली और ढूढीटोला गांव के किसानों ने सड़क ठेकेदार के खिलाफ लामबंद होते हुए मटेरियल को हटाने व नाली निर्माण को लेकर अंबागढ़ चौकी-दल्ली राजहरा हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है।