फंदे पर लटके मिले पिता-पुत्र, मां और दो बेटियों की मिली जली हुई लाश
पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में पांच लोगों की मौत से हड़कंप, एक ही फंदे पर झुलते हुए मिली पिता-पुत्र की लाश, पैरावट में मां और दो बेटियों का मिला जला हुआ शव;
भिलाई/पाटन. पाटन थाना से महज 3 किलोमीटर दूर ग्राम बठेना में एक ही परिवार के पांच लोगों की शनिवार को संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। पिता-पुत्र की एक ही फंदे में झूलते हुए लाश मिली हैं, वहीं समीप में एक पैरावट में तीन लाश मिली हैं। तीनों लाश मृतक की पत्नी और दोनों बेटियों की है।
ग्राम बठेना निवासी रामबृज गायकवाड़ पिता रंगुराम 55 वर्ष अपनी पत्नी जानकी 45 साल सहित बेटा संजू 24 और दो बेटी दुर्गा 30 साल और ज्योति 22 के साथ रहते थे। आज शाम को करीब 4.26 बजे पुलिस मुख्यालय को वायरलेस से सूचना मिली की ग्राम बठेना में गायकवाड़ परिवार 5 सदस्यों की लाश मिली है। पिता-पुत्र एक ही फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दिए हैं। वहीं पैरावट में मां जानकी सहित दोनों बेटी दुर्गा और ज्योति की लाश मिली। इन तीनों की लाश तार से बंधी मिली है और पूरी तरह से जल चुकी है।
पुलिस सूत्रों की माने तो किसी ने इन तीनों की हत्या कर तार से बांध कर जला कर मार डाला है या फिर जिंदा जला दिया होगा। सूचना मिलते ही एसपी प्रशांत ठाकुर, ग्रामीण एएसपी प्रज्ञा सहित अन्य आला अफसर मौके पर पहुंचे। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंच चुकी है साथ ही डॉग स्कवाड भी बुलाया गया है। पुलिस पूरे एरिया को घेराबंदी कर मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस भी इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रही हैं। लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो पिता- पुत्र की लाश जो एक ही फांसी के फंदे पर लटकी मिली है उनके पैरों में पैरा के जलने से बचे हुए राख चिपके मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि किसी कारण वश पिता- पुत्र ने मिल कर पहले मां और दोनों बेटी को मार कर पैरावट में जला दिया होगा। इसके बाद खुद भी फांसी पर झूल गए होंगे।
पुलिस को आशंका, कर्ज से थे परेशान
पुलिस को आशंका है कि कर्ज से परेशान होकर ही रामबृज और उसके बेटे ने तीनों की हत्या की होगी और फिर खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। हालांकि महिलाओं की हत्या कैसे की गई है, इस संबंध में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
एएसपी और एसडीओपी पहुंचे घटनास्थल
बठेना में एक साथ पांच लोगों की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही दुर्ग ग्रामीण एएसपी प्रज्ञा मेश्राम और डीएसपी आरके जोशी, एसडीओपी पाटन सहित पुलिस का पूरा अमला पहुंच गया। पैरावट में जली मिली तीनों लाश तार से बांधी हुई है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले पत्नी और बेटियों को जला दिया गया होगा। उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। मृतक राम ब्रिज और संजू के पैर भी जले हुए है। पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
पारिवारिक विवाद चरित्र संदेह या तंत्रमंत्र की दिशा में जांच
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत ने झकझाेर दिया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड और पुलिस टीम को अबतक के जांच में यह लग रहा है कि पिता-पुत्र ने पहले मां-बेटियों की हत्या की होगी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए होंगे। पुलिस आशंका जता रही है कि यह पूरी वारदात हत्या के बाद आत्महत्या की है। वारदात का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन फिलहाल कर्ज की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। क्योंकि जांच में पता चला कि गायकवाड़ परिवार की अधिकांश जमीन बिक चुकी है और वे कर्ज में डूब गए थे। इसके अलावा पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है जैसे हत्या, चरित्र संदेह या तंत्रमंत्र भी हो सकता है। मां बेटियों को पेरावट में जला दिया गया है। इससे लाश पूरी तरह जल कर खाक हो गई है। लाश के सिर्फ अवशेष ही बचे हैं। जिससे पुलिस आशंका जता रही है कि यह लाश के अवशेष मां और बेटियों के हैं। घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। रामबृज के दो भाई हैं। एक रायपुर और एक भानुप्रतापपुर में रहता है। एक भाई ने आज सुबह कई बार फोन किया, लेकिन जब किसी ने फोन नहीं उठाया तब उसने गांव के दूसरे व्यक्ति को फोन कर घर भेजा तब यह मामले का खुलासा हुआ।