हाथियों का खौफ : खेतों में खड़ी फसल रौंद रहे, घरों में रखा राशन खाने मचा रहे तोड़-फोड
हाथी जंगल को छोड़कर गांव की ओर रुख कर रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं, हाथी रात में जंगल से निकलकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे थे .. पढ़िए पूरी खबर...;
नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी है, पिछले एक हफ्ते से 8 हाथियों का दल मोहरसोप में उत्पात मचा रहा है। इतना ही नहीं घरों के साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। कल रात में ही चार हाथियों ने घरो में तोड़फोड़ कर घर मे रखे अनाज को भी खा लिया। यह घटना सूरजपुर के मोहरसोप की है।
मिली जानकारी के अनुसार, हाथी जंगल को छोड़कर गांव की ओर रुख कर रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं, जहां एक और हाथी रात में जंगल से निकलकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे थे। वही अब दिन में भी हाथी गांव में घुस रहे हैं, जिसकी वजह से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तो उनकी खड़ी फसल बर्बाद हो रही है वहीं उनके जान पर भी खतरा बना हुआ है।
हाथियों को रोकने के लिये वन विभाग प्रयास जारी
पिछले दिन ही हाथियों के दल ने मोहरसोप पुलिस चौकी को भी नुकशान पहुंचाया था। वन विभाग लगातार हाथियों को गांव की तरफ आने से रोकने का प्रयास कर रहा है। हाथी मित्र दल के साथ ही बड़ी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। इसके बावजूद हाथियों का दल गांव के नजदीक पहुंचने में सफल हो जा रहा है।