बेखौफ बदमाश : मेडिकल संचालक की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लूटने की कोशिश, ग्रामीणों ने पीटा...
राहुल यादव - लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में एक मेडिकल स्टोर के संचालक से युवक ने लूट करने की कोशिश की। दुकान में संचालक को अकेला पाकर युवक ने उनके आंख में केमिकल और मिर्च पाऊडर फेंक दिया। इसके बाद मेडिकल संचालक की चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि, एक युवक भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला लालपुर थाना के राजपुर की है।