महिला विधायक ने क्राइम कंट्रोल के लिये थामी बस की स्टीयरिंग, चलते-फिरते भी दर्ज कर सकते हैं FIR

दंतेवाड़ा पुलिस ने एक चलित बस गीदम और दंतेवाड़ा के लिए शुरू की है, इसके उद्घाटन के मौके पर दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा ने भी शिरकत की थी। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-01-08 10:37 GMT

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और गीदम नगर में शहरी क्षेत्रों में बढ़ते अपराध के ग्राफ को कंट्रोल करने के लिए दंतेवाड़ा पुलिस ने एक चलित बस गीदम और दंतेवाड़ा के लिए शुरू की। इसके उद्घाटन के मौके पर दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा ने भी शिरकत की थी।

विधायक देवती कर्मा ने उद्घाटन के वक्त दंतेवाड़ा सीटी कोतवाली से बस की स्टेरिंग पर बैठकर बस को स्टार्ट किया, फिर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बस बढ़ते अपराध को नियंत्रण करने के लिए शुरू की गई है।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि बस 24 घण्टे दोनों थाना क्षेत्रों में सेवा देने के लिए तैयार रहेंगी और लोग चलते-फिरते भी एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। अगर इस तरह से चलित बस को सफलता मिली तो आने वाले दिनों में जिले के सभी थानों में बस सेवा शुरू की जाएगी।

Tags:    

Similar News