भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन के नए अध्यक्ष पंकज सिंह, छत्तीसगढ़ के बशीर अहमद को भी अहम ज़िम्मेदारी
भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बैठक हुई। बैठक में चुनाव भी हुआ, जिसके लिए CGOA के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा पर्यवेक्षक बनाये गए। पढ़िए पूरी ख़बर-;
रायपुर। भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित हो गई है। उत्त्तरप्रदेश के पंकज सिंह एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ के बशीर अहमद खान को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। वाईस प्रेसिडेंट के पद पर 4 सदस्यों के चुनाव हुए है।
आज रायपुर के एक निजी होटल में एसोसिएशन का चुनाव हुआ। चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा बनाये पर्यवेक्षक गए थे।