उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में लगी भीषण आग : धू-धू कर जल उठा जंगल, वन्यप्राणी आफत में

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग की लपटों से पूरा जंगल घिरा हुआ है। जगह-जगह आग लगी हुई है, जिसके चलते वन्यप्राणी आफत में है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-03-13 05:36 GMT

अश्विनी सिन्हा - गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग की लपटों से पूरा जंगल घिरा हुआ है। जगह-जगह आग लगी हुई है, जिसके चलते वन्यप्राणी आफत में है। धू-धू कर जल रहे जंगलों के आग की तपिश मुख्य मार्ग तक महसूस की जा रही है। साथ ही कुल्हाड़ीघाट, तौरेंगा, अरसिकन्हार उदंती अभ्यारण में भी आग लगी है।

चारा के लिए भटक रहे वन्यप्राणी

बता दें कि, जंगल में आग लगने के बाद चारों तरफ छोटे-छोटे पेड़-पौधे और घास आदि जल जाने के कारण एक तरफ जंगली जानवरों को चारा के लिए भटकना पड़ रहा है, तो वहीं वन विभाग को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के अधिकाश जंगल इलाके में आग से छोटे-बड़े पौधे और कीमती सूखी लकड़ी जलकर खाक हो गए हैं। नदी, नाले और तालाब एक माह पहले ही सूख जाने से जंगली जानवरों को प्यास में गांव के आसपास भटकते आसानी से देखे जा रहे हैं।


Tags:    

Similar News