एसडीओ और इंजीनियर के साथ मारपीट, थाना पहुंचे 50 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी

RES ( ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) विभाग के एसडीओ और इंजीनियर के साथ करंजी गांव के ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। इस मामले में अभी तक एफआईआर नहीं हुआ है। अधिकारी, कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-08-12 08:14 GMT

बलरामपुर। जिले के राजपुर इलाके में एसडीओ और इंजीनियर के साथ हुई मारपीट के मामले में आज RES विभाग के 50 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी राजपुर थाना पहुंचे हैँ। वे मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों राजपुर थाना क्षेत्र के करंजी गांव में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ और इंजीनियर के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। इस मामले में एफआईआर की मांग को लेकर विभाग के 50 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी थाना पहुंचे हैं।

Tags:    

Similar News