उमेश यादव/कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में डीडीएम रोड स्थित मीरा रिसोर्ट में भीषण आग लग गई। जिसके बाद रिसोर्ट मे बनी लकड़ी की झोपडी जलकर खाक हो गई। इस आग की वजह से बड़ी जनहानि होते-होते रह गई।
बता दें, यह आग रॉकेट की वजह से लगी है। हालांकि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया था। यह पूरी घटना डीडीएम स्कूल मार्ग की है।