थाने में खड़ी बाइकों में लगी आग : कई गाड़ियां जलकर खाक, हादसे के वक्त थाने में मौजूद था पुलिस स्टाफ, लेकिन...
सिटी कोतवाली थाना परिसर में खड़ी कई बाइकों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाना परिसर में खड़ी कई बाइकों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। आग लगने की सूचना दमकल की टीम को मिलते ही मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग लगाने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना रविवार सुबह करीब 3 बजे हुई है।
बताया जा रहा है कि, जिस वक्त रेस्क्यू का काम चल रहा था, बिजली विभाग ने इलाके की बिजली नहीं काटी, जोखिम के बावजूद दमकल की टीम आग बुझाने के काम में लगी रही। जिस वक्त हादसा हुआ थाने में पुलिस स्टाफ मौजूद था, लेकिन किसी को खबर नहीं लगी कि बाइकों में आग कब लगी। बता दें कि, सिटी कोतवाली थाना परिसर में पुलिस रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी है। पुलिसकर्मियों का परिवार यहां रहता है। हादसे में फिलहाल किसी को चोट आने की खबर नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। देखें वीडियो -