चलती गाड़ी में लगी आग: धू-धू कर जलने लगी बोलेरो, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
गाड़ी में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोग आग पर काबू पाने की कशिश में जुट गए। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भी आग बुझाने में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर...;
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में चलती गाड़ी में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन भीषण आग की चपेट में आने से गाड़ी जलकर खाक हो गई। यह घटना जिले के अम्बेडकर चौक की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार मेन रोड में चलती बोलेरो में आग लग गई। इससे गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी। आसपास मौजूद लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भी आग बुझाने में जुट गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, तेज गर्मी के कारण गाड़ी में आग लगी होगी।