खड़ी खाली ट्रक में लगी आग : वाहन पूरी तरह से जलकर खाक, ड्राइवर फरार
कोयला खदान के पार्किंग में खड़ी खाली ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगाने से पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...;
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के गायत्री परियोजना कोयला खदान के पार्किंग में खड़ी खाली ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगाने से पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया है। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि ट्रक कोयला लोडिंग के लिए खड़ी थी। वहीं ड्राइवर मौके से फरार है। हालांकि की ट्रक में आग लगाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इससे कोई जनहानि नहीं हुई है।