कमीशन के खेल में आग ही आग : नक्सलियों ने अब की बार उत्तर मानपुर वन परिक्षेत्र के फड़ों में लगाई आग
वन परिक्षेत्र दक्षिण मानपुर के 17 वनवासियों द्वारा संग्रहित फडों में आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद अब उत्तर मानपुर परिक्षेत्र के 12 तेंदूपत्ता फडों को बीती रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर ...;
एनिश पुरी गोस्वामी - मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सलियों ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करा दी है। लाल आतंक का निशाना बन रहे तेंदूपत्ता फडों में दूसरी बार नक्सलवाद का कहर बरपा है। बीते दिन वन परिक्षेत्र दक्षिण मानपुर के 17 वनवासियों द्वारा संग्रहित फडों में आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद अब उत्तर मानपुर परिक्षेत्र के 12 तेंदूपत्ता फडों को बीती रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। 3 दिनों के भीतर नक्सलियों के दूसरी बड़ी घटना से इस वनांचल क्षेत्र में फिर से नक्सलवाद को लेकर दहशत व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि, शुक्रवार रात मानपुर विकासखंड के मदनवाड़ा तथा सीतागांव थाना क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्रहित 17 फडों को नक्सलियों ने निशाना बनाया। इस आगजनी की घटना से वन विभाग व जिला प्रशासन संभल ही नहीं पाया था कि इसी बीच दरमियानी रात माओवादियों ने मानपुर विकासखंड के उत्तर वन परिक्षेत्र के कोतरी, नेडगांव, घोटिया समिति के 12 तेंदूपत्ता फडों को आग के हवाले कर दिया है। घटना के सामने आने के बाद वन महकमा और तेंदूपत्ता ठेकेदार दहशत में है। आज पूरे दिन नक्सल घटना के सामने आने के बाद फॉरेस्ट अमला तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों में हुए आगजनी में हुए नुकसानी के आंकलन में लगा रहा। विभागीय सूत्रों के अनुसार दूसरी बार वन महकमे को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है।
नक्सलियों ने यहां दी दस्तक
बीती रात माओवादी संगठन ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला से सटे कांकेर जिले के सीमावर्ती गांव कोतरी, नेडगांव, घोटिया समिति के देवकोण्डे, जाडेटोला, गोकुलटोला, मिजगांव, पटेल पारा, मरकेली, एडकोड, कोतरी, जोशीटोला, रानवाही, पतालझरी में संग्रहण के बाद सुख रहे तेंदूपत्ता को आग के हवाले किए जाने की खबर सामने आई।
आरकेबी डिवीजन कमेटी ने ली जिम्मेदारी
तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी के बाद माओवादियों ने भारी संख्या में नक्सल पर्चे फेंके हैं। आरकेबी डिवीजन कमेटी ने पर्चे में लिखा है कि, तेंदूपत्ता प्रति सैकड़ा 600 दर देने, उचित मूल्य नहीं देने पर ठेकेदार को मार भगाने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के खिलाफ पर्चे में नक्सल फरमान लिखा हुआ है।
दहशत में विभाग नहीं पहुंच पा रहा घटना स्थल
नक्सलियों द्वारा तेंदूपत्ता फड़ में दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद मानपुर फॉरेस्ट अमला दहशत में है। कितने मूल्य के तेंदूपत्ता को माओवादियों ने आग के हवाले किया है, इसका सही-सही आंकलन विभाग के सामने फिलहाल मौजूद नहीं है। नक्सलियों के डर से आगजनी के घटना स्थल पर जाने विभागीय अधिकारी कतरा रहे हैं।
आंकलन किया जा रहा
कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल सभी फड़ों से जानकारी मांगी जा रही है।
अवधेश सिंग, एसडीओ फॉरेस्ट, मानपुर