दुकान में लगी भीषण आग : दुकान में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक, लगभग सवा करोड़ रुपए का नुकसान

शुभम ट्रेडर्स में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगाने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं दुकान में बोरवेल मशीन, पंप और बोरवेल करने का सामान रखा हुआ था। इस आग से पंप हाउस का करोड़ों रुपए का सामान का नुकसान हो गया।;

Update: 2023-01-17 06:17 GMT

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के अमेरा स्थित शुभम ट्रेडर्स में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगाने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं दुकान में बोरवेल मशीन, पंप और बोरवेल करने का सामान रखा हुआ था। इस आग से पंप हाउस का करोड रुपए का सामान का नुकसान हो गया। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार , देवनाथ साहू शुभम ट्रेडर्स के संचालक हैं। वह ग्राम अमेरा का निवासी है। वह शाम को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। उनका घर उसी परिसर में दुकान के पीछे है। कुछ ही देर बाद उन्हें आसपास के लोगों का फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। तब वह तुरंत वापस लौटे। शटर बंद होने के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। लोगों की मदद से उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की। वहीं आग शॉर्ट सर्किट की वजह से भयानक आग लग गई आग इतनी तेजी से फैली की आग बुझाने का मौका ही नहीं मिला।लेकिन आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें दुकान की छत और बालकनी तक भी पहुंच गई। 

दुकान के मालिक ने बताया कि, इस आग से लगभग सवा करोड रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। 


Tags:    

Similar News