गृहमंत्री के इलाके में गोलीकांड : बदले गये थाना प्रभारी, निगरानी बदमाश पर हुई थी फायरिंग
शिकायतकर्ता विजेंद्र राय उर्फ पिंकी राय के खिलाफ 27 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। गोलीकांड के बाद एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने नेवई थाना प्रभारी भावेश साव की छुट्टी कर दी है। उनकी जगह तेजतर्रार संतोष मिश्रा को कमान सौंपी गई है। पढ़िए पूरी खबर-;
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में देर रात गोलियां चल गई। निगरानीशुदा बदमाश विजेंद्र राय उर्फ पिंकी राय पर गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि हत्या की नियत से कार में गोली मारी गई थी। कार में छिपने से विजेंद्र की जान बच पाई। गोलीकांड के बाद एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने नेवई थाना प्रभारी भावेश साव की छुट्टी कर दी है। उनकी जगह तेजतर्रार संतोष मिश्रा को कमान सौंपी गई है।
नेवई थाना क्षेत्र के टंकी मरोदा बस्ती स्थित मां कल्याणी शीतला मंदिर चौक में गोलीकांड की घटना हुई है। नेवई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्लॉट नंबर 16 रिसाली निवासी विजेंद्र राय उर्फ पिंकी राय (44) ने बताया कि सोमवार रात लगभग 12 बजे वह आफिस से अपने घर जा रहा था। टंकी मरोदा शीतला मंदिर के पीछे मंच टंकी मरोदा पास अंधेरे में एक कार खड़ी दिखी। बीच रास्ते पर होने के कारण विजेंद्र राय ने हॉर्न बजाया लेकिन कार वहां से नहीं हटी। इसके बाद बृजेश राय कार से उतरा और दूसरे कार में सवार युवकों को साइड देने की बात कही। कार सवार साइड देने के बजाए विवाद करने लगे। इस बीच अज्ञात युवकों ने कार पर तीन राउंड फायरिंग कर वहां से भाग गए। विजेंद्र राय ने पुलिस को बताया कि बताया कि फायरिंग के दौरान किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। इसके बाद सीधे थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। रिसाली नगर निगम क्षेत्र के टंकी मरोदा बस्ती मंज आधी रात हवाई फायर से हड़कंप मच गया। हवाई फायरिंग की सूचना मिलते ही दुर्ग के नवपदस्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी राकेश जोशी, साइबर सेल प्रभारी नरेश पटेल, गौरव तिवारी और नेवई थाना प्रभारी भावेश साव मौके पर पहुंचे। मौके से पुलिस ने कार पर गोली के निशान व तीन खाली खोखे जब्त किए।
शिकायतकर्ता विजेंद्र पर हैं 27 से अधिक मामले
इधर नेवई थाने से शिकायतकर्ता विजेंद्र राय उर्फ पिंकी राय के संबंध में यह जानकारी मिली है कि उसके खिलाफ 27 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गंभीर प्रवृत्ति के अपराध भी शामिल हैं। इसमें से वर्ष 2015 में नेवई थाने में घुसकर पुलिस कर्मियों से मारपीट करने का मामला काफी चर्चा में रहा था है। उस दौरान एक एसआई को गंभीर चोट भी पहुंची थी। तात्कालीन एएसपी ने बृजेश राय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की थी। बताया जाता है कि बृजेश राय को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
बता दें इस थाना क्षेत्र के तहत सप्ताहभर में दूसरी बड़ी वारदात हुई है। इससे पहले कैंप और मरोदा क्षेत्र के लड़कों के बीच जमकर मारपीट हुई थी और अब गोलीकांड हो गया। दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल जिलों में से एक है। रिसाली क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में आता है, जो प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का है। मुख्यमंत्री, गृहमंत्री समेत चार मंत्रियों वाले दुर्ग में देर रात गोलियां चल गई।