पूर्व मंत्री के बंगले के सामने व्यापारी पर फायरिंग, लूटकर भागे हमलावर

घटना के वक़्त व्यापारी के पास झोले में कीमती आभूषण थे। बताया जा रहा है गोलियां व्यापारी के जांघ और सिर से छू कर निकल गई। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-07-18 17:27 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सराफा व्यापारी पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है। गोली चलाने के बाद व्यापारी से कीमती जेवरात लूटकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने अब सारे शहर में नाकेबंदी कर दी है।

घटना वृंदावन कॉलोनी के पास की है, पूर्व मंत्री केदार कश्यप के बंगले के सामने यह वारदात हुई। व्यापारी का नाम त्रिलोक चंद सिसोदिया बताया जा रहा है, जो अपनी दुकान से घर जा रहा था। घटना के वक़्त व्यापारी के पास झोले में कीमती आभूषण थे। बताया जा रहा है गोलियां व्यापारी के जांघ और सिर से छू कर निकल गई। दो मोटरसाइकिल में चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

इस हमले में घायल हुए कारोबारी को महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब आला अफसर घटना स्थल का मुआयना कर रहे हैं। स्थानीय निगरानी शुदा बदमाशों से भी पुलिस की एक टीम पूछताछ कर रही है।

Tags: