बतौर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा का पहला आदेश- अनुकंपा नियुक्ति 3 दिन में

आईएएस तारन प्रकाश के लिए भी राजनांदगांव कलेक्टरी के मामले में पहला जिला रहा है। इससे पहले उन्होंने प्रशासन में डिप्टी कलेक्टर से अपनी सेवाएं शुरू कर आईएएस तक का सफर तय किया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-06-08 16:41 GMT

राजनांदगांव। किसी भी कलेक्टर के लिए पहला जिला काफी महत्वपूर्ण होता है। लंबे संघर्ष के बाद एक आईएएस को जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो उसे जिले को बेहतर बनाने का मौका मिलता है। आईएएस तारन प्रकाश के लिए भी राजनांदगांव कलेक्टरी के मामले में पहला जिला रहा है। इससे पहले उन्होंने प्रशासन में डिप्टी कलेक्टर से अपनी सेवाएं शुरू कर आईएएस तक का सफर तय किया। करीब दो दशक बाद उन्हें राजनांदगांव जिले में पहली कलेक्टरी मिली है। ऐसे में अपने कलेक्टरी के पहले जिले में पहुंचकर कलेक्टर तारन प्रकाश ने पहला आदेश अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को तीन दिन के भीतर निपटाने संबंधी आदेश जारी किया।

उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल में अपने परिजनों को गंवा चुके लोगों को आर्थिक रूप से मदद की दृष्टिकोण से अनुकंपा की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने को कहा गया है। इसके अलावा भी कलेक्टर तारन प्रकाश ने अपने पहले दिन कई अहम निर्णय लिया। जिनमें सभी अफसरों को सोमवार के दिन किसी भी तरह की मीटिंग रखने या शामिल होने से मना किया गया है। सोमवार को सभी अफसरों को अपने कार्यालय में रहकर लोगों की सुनवाई करने कहा गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी अफसरों को जिला मुख्यालय में ही रहने को कहा है। ऐसे ही तीसरा आदेश कोरोना को लेकर कलेक्टर ने दिया।

कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अपने पहले ही दिन जिले के एकमात्र शासकीय कोविड-19 अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए मौजूद संसाधनों को देखा व जाना। साथ ही आने वाले आपदाओं से निपटने के लिए भी अस्पताल को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

अफसरों पर कसेगी नकेल

जिले में विभाग अफसरों की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठते आए हैं। अफसरों के साथ एक और समस्या यह रहती थी कि कोरोना जैसे संवेदनशील समय में भी वे जिला मुख्यालय छोड़ अन्य जिलों में निवास कर रहे थे। ऐसे में कलेक्टर तारन प्रकाश ने साफ कर दिया है कि यदि कोई अफसर जिला मुख्यालय में निवास नहीं करते है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

धान के उठाव सहित कई निर्देश

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अपने कार्यकाल के पहले दिन अनुकंपा नियुक्ति के अलावा धान के उठाव को लेकर भी आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि किसानों की उपज खराब नहीं होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News