First Time Voters : फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन का आयोजन...बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया हिस्सा...
फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 18 से 25 साल के युवाओं ने हिस्सा लिया...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में फर्स्ट टाइम वोटर (First Time Voters Marathan) मैराथन का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 18 से 25 साल के युवाओं ने हिस्सा लिया। आज सुबह 6 बजे से मरीन ड्राइव (Telibanda) से गांधी सदन तक यह मैराथन चली, इसमें बड़ी संख्या में युवा तेलीबांधा तालाब में जुटे हुए थे। इस मैराथन की खास बात यह है कि, जो भी प्रतिभागी विजेता घोषित होगा, उसे सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से मिलने का मौका मिलेगा।