25 जनवरी से प्रदेश में बढ़ेगी फ्लाई ऐश ईंट की दरें
छत्तीसगढ़ फ्लाई ऐश मैन्यूफैक्चरर एसोसियेशन ने 25 जनवरी से प्रदेश में फ्लाई ऐश ईंट की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। पावर प्लांट द्वारा राखड़ एवं बेड ऐश की दर में बेहिसाब वृद्धि के कारण यह बढ़ोतरी की जा रही है।;
रायपुर। छत्तीसगढ़ फ्लाई ऐश मैन्यूफैक्चरर एसोसियेशन ने 25 जनवरी से प्रदेश में फ्लाई ऐश ईंट की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। पावर प्लांट द्वारा राखड़ एवं बेड ऐश की दर में बेहिसाब वृद्धि के कारण यह बढ़ोतरी की जा रही है। एसोसियेशन के अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने पत्रकारवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, पहले पॉवर प्लांट द्वारा फ्लाई ऐश निर्माता के फैक्ट्री तक फ्लाई ऐश नि:शुल्क पहुंचाकर देने का नियम था, पर 13 दिसंबर 2022 के संशोधित राजपत्र गजट से यह नियम हटा दिया गया।
इसकी वजह से फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माताओं को फ्लाई ऐश 125 रुपए टन से 250 रुपए प्रति टन तक शुल्क देना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ फ्लाई ऐश मैन्यूफैक्चरर एसोसियेशन ने एनटीपीस सीपत, सीएसईबी कोरबा से आवेदन प्रस्तुत कर फ्लाई ऐश की मांग की है, पर इन दोनों पॉवर प्लांटों से अब तक राखड़ देने किसी प्रकार की सहमति नहीं जताई है।
प्रति ईंट 60 से 70 पैसे महंगा
लोकेश शर्मा ने बताया, 8 इंच 9 इंच और 16 इंच साइज की ईंट की दरों में 25 जनवरी से 10 से 12 फीसदी वृद्धि होगी। ग्राहकों को प्रति ईंट 60 से 70 पैसे महंगा मिलेगा।
एक नजर प्रदेश में फ्लाई ऐश उत्पादन यूनिट पर
छत्तीसगढ़ में कुल यूनिट 500
रायपुर में यूनिट की संख्या 250 यूनिट
प्रति यूनिट उत्पादन 12,000 ईंट प्रतिदिन