इंदौर से पहुंची फ्लाईबिग की नई फ्लाइट, पानी की बौछार से किया स्वागत

इंदौर-रायपुर के बीच नई एयरलाइंस कंपनी ने अपनी फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया। पहले दिन यह फ्लाइट 42 यात्रियों के साथ दोपहर ढाई बजे रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर फ्लाइट का स्वागत पानी की बौछार के साथ किया गया। गुरुवार से फ्लाइट अपने नियमित समय सुबह साढ़े सात बजे संचालित होगी।;

Update: 2021-01-14 01:28 GMT

इंदौर-रायपुर के बीच नई एयरलाइंस कंपनी ने अपनी फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया। पहले दिन यह फ्लाइट 42 यात्रियों के साथ दोपहर ढाई बजे रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर फ्लाइट का स्वागत पानी की बौछार के साथ किया गया। गुरुवार से फ्लाइट अपने नियमित समय सुबह साढ़े सात बजे संचालित होगी।

फ्लायबिग रायपुर एयरपोर्ट से अपने विमान का संचालन करने वाली चौथी कंपनी होगी। कंपनी द्वारा इंदौर-रायपुर-इंदौर के बीच सीधी हवाई सेवा की शुरुआत की गई है। आने वाले दिनों में कंपनी अपनी फ्लाइट का विस्तार जबलपुर और भोपाल के लिए करने वाली है।

विमान कंपनी की पहली फ्लाइट में 42 यात्रियों ने इंदौर से रायपुर के बीच अपना सफर पूरा किया। वहीं रायपुर से 43 लोग इंदौर रवाना हुए। एयरपोर्ट के संचालक राकेश आर. सहाय ने बताया कि कंपनी ने अपना काउंटर रायपुर एयरपोर्ट में प्रारंभ किया है।

जिसका उद्घाटन विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर ने किया। फ्लायबिग 30 दिसंबर से इस फ्लाइट का संचालन करने वाली थी मगर डीजीसीए से अनुमति नहीं मिलने की वजह से उस दौरान उड़ान स्थगित कर दी गई थी। बुध‌वार से उड़ान शुरू होने के बाद इंदौर-रायपुर के बीच आवाजाही करने वालों की सीधे सफर की सुविधा मिलने लगेगी।

पहली फ्लाइट जब एयरपोर्ट पहुंची तो वाटर केनन की मदद से उस पर पानी की बौछार की गई। वहीं रायपुर से इंदौर का सफर करने वाले पहले यात्री को महापौर ने टिकिट प्रदान किया। इस दौरान फ्लायबिग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Tags: