फूड पॉयजनिग : बॉयलर मुर्गा और अण्डा खाने से 10 ग्रामीण की बिगड़ी तबियत, एक की मौत

लगभग 10 मरीज फूड पॉयजन का शिकार हुए हैं और 4 मरीजों की हालत गंभीर है। वहीं एक ग्रामीण की मौत भी हो गई है। जानिए क्या है ये पूरा मामला ...;

Update: 2023-01-06 06:55 GMT

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पालनार के लेकामपारा के 10 ग्रामीण अचानक उल्टी-दस्त से एक बाद एक बीमार होने लगे हैं। वहीं बीमार ग्रामीणों में से एक मरीज की मौत हो गई है। इधर किरंदुल से भी ग्रामीणों के बीमार होने की खबर सामने आई है। डॉक्टर्स ने इलाज के बाद सभी को फूड पॉयजन का शिकार बताया है। 

Delete Edit

ग्रामीणों के साथ मौजूद पंच जोगी ने बताया कि सभी लोगों ने बॉयलर मुर्गा और अण्डा बनाकर खाया था। जिसके बाद से लगातार एक-एक करके ग्रामीण बीमार होने लगे। सभी जिला अस्पताल पहुंचे, वहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने फूड पॉयजन का मामला बताया है। बताया जा रहा है कि लगभग 10 ग्रामीण फूड पॉयजन का शिकार हुए हैं और 4 मरीजों की हालत गंभीर है। वहीं एक ग्रामीण की मौत भी हो गई है। इस मामले के बाद अब डॉक्टर्स ने ग्रामीणों को फूड पॉयजन से सतर्क रहने की हिदायत दी है। 

Delete Edit


Tags:    

Similar News