'पौधा तुंहर द्वार' योजना के तहत वन विभाग ने शुरू किया पौधा वितरण
’पौधा तुंहर द्वार’ योजना के तहत शुक्रवार से पौधा वितरण का कार्य शुरू किया गया है। इस योजना के तहत जरूरतमंद वनमंडल कार्यालय में कॉल कर या वाट्सएप से मैसेज भेजकर पौधा मंगा सकते हैं। रायपुर तथा आसपास के क्षेत्र के लिए रायपुर वनमंडल कार्यालय ने वाट्सएप नंबर 7587011614 जारी किया है।;
'पौधा तुंहर द्वार' योजना के तहत शुक्रवार से पौधा वितरण का कार्य शुरू किया गया है। इस योजना के तहत जरूरतमंद वनमंडल कार्यालय में कॉल कर या वाट्सएप से मैसेज भेजकर पौधा मंगा सकते हैं। रायपुर तथा आसपास के क्षेत्र के लिए रायपुर वनमंडल कार्यालय ने वाट्सएप नंबर 7587011614 जारी किया है। योजना के पहले दिन रायपुर वनमंडल कार्यालय में पौधा लेने 50 से ज्यादा लोगों ने कॉल किया है। अफसरों के मुताबिक पहले दिन 30 से 35 लोगों को पौधा वितरण किया गया। जरूरतमंद को नि:शुल्क पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना 31 जुलाई तक लागू रहेगी।
उल्लेखनीय है कि वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने अधिक से अधिक लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करने पौधा वितरण के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वनमंत्री अकबर ने राजधानी रायपुर सहित प्रदेश को हरियर बनाने लोगोें को वृक्षारोपण करने की अपील की है। रायपुर वनमंडलाधिकारी बिश्वेस कुमार के मुताबिक पहले दिन 50 से ज्यादा लोगों ने पौधा प्राप्त करने मैसेज किया था। इनमें से 35 से ज्यादा लोगों को उनकी जगह पहुंचकर पौधा वितरण किया गया है।
रिस्पांस टाइम दो से तीन दिन
अफसर के अनुसार पौधे की मांग करने वालों को उनके घर तक पौधा पहुंचाने का रिस्पांस टाइम 48 से 72 घंटे रखा गया है। जिन इलाकों से ज्यादा पौधों की मांग आएगी उन इलाकों में प्राथमिकता के हिसाब से पौधा पहुंचाया जाएगा। इसके बाद अन्य क्षेत्र के लोगों तक पौधा पहुंचाया जाएगा। लोगों को सभी तरह के फलदार के साथ ईमारती लकड़ी से संबंधित पौधों का वितरण किया जाएगा। साथ ही बबूल, नीम, साल, सागौन के पौधों का वितरण किया जाएगा।
नीम के साथ फलदार पौधों की मांग
अफसर के मुताबिक पहले दिन लोगों ने बड़ी संख्या में फलदार पौधों में आम, आंवला, अमरूद, पपीता, केला के साथ इमारती लकड़ी के उपयोग में आने वाले खम्हार के साथ नीम पौधों की मांग की। जरूरतमंदों को उनकी मांग के अनुरूप पौधों का वितरण किया गया। अफसर के अनुसार वन विभाग की नर्सरी में तैयार किए गए पौधों का वितरण किया जा रहा है।
समूह में पौधा मांगने वालों को प्राथमिकता
पौधा तुंहर द्वारा योजना के तहत वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जरूरतमंदों को पौधों का वितरण किया जाएगा। अफसर के बयान के मुताबिक अगर कोई अकेला व्यक्ति पौधे की मांग करता है उनके मुताबिक उसे पौधा प्राप्त करने में समय लग सकता है। इसके साथ ही क्षेत्र में कई लोगों द्वारा पौधों की मांग की जाती है तो उन्हें जल्द से जल्द पौधा हासिल होगा।