फंदे में फंसा बाघ : दो युवकों की जान लेकर खुद भी घायल हुए बाघ का सफलतापूर्वक किया गया रेस्क्यू

सोमवार की सुबह इसी बाघ ने काला मंजन के एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई,जबकि एक घायल हो गया । घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-03-28 05:57 GMT

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कालामांजन से घायल बाघ का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है। घायल बाघ को कुछ मिनटों पहले ही रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। बाघ को अब पिंजरे में शिफ्ट कर उसे ट्रक से ले जाने की तैयारी की जा रही है। घायल बाघ को रेस्क्यू करने के लिए कुमकी हांथी और जेसीबी मशीन की मदद ली गई और इन्हीं का उपयोग कर घायल बाग का रेस्क्यू कर लिया गया है। पहले बाघ को ट्रेंकुलाइज किया जिससे बाघ बेहोश हुआ फिर उसे उस जगह से निकाल लिया गया जहां से कल तक घायल बाघ का तस्वीर भी लेना मुश्किल था। बाघ का रेस्क्यू किस तरह से किया गया और करने के बाद उसे कितने सुरक्षित तरीके से पिंजरे में रख कर ले जाया जा रहा है। बाघ का रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है। वहीं जिस क्षेत्र में यह घायल बाघ घुसकर बैठा था। इन सभी क्षेत्र वासियों ने भी राहत की सांस ली है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने घायल बाग का रेस्क्यू कर लिया है। वहीं वन विभाग के लिए भी यह बड़ी सफलता मानी जा सकती है, क्योंकि इससे पहले यह पता नहीं था कि बाघ किस हालत में है और कितना चोटिल है अब चिकित्सकों की टीम की निगरानी में है। बाघ को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

Delete Edit

बता दें कि, सोमवार की सुबह इसी बाघ ने काला मंजन के एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई,जबकि एक घायल हो गया । घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

बाघ को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी

फिलहाल वन विभाग की टीम ने घायल बाग का रेस्क्यू कर लिया है। वहीं वन विभाग के लिए भी यह बड़ी सफलता मानी जा सकती है, क्योंकि इससे पहले यह पता नहीं था कि बाघ किस हालत में है और कितना चोटिल है अब चिकित्सकों की टीम की निगरानी में है। बाघ को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। सीसीएफ नावेद सुजाऊदिन ने बताया कि, बाघ के सिर में चोट है, जिसे एक्सपर्ट डॉक्टरों की मदद से एनटीसीए के गाइड लाइन के अनुसार, ट्रंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया है। बाघ घायल है गुर्रा रहा है उसका प्राथमिकी उपचार किया जा रहा है। वहीं बाघ की बेहतर इलाज के लिए किसी जू में सिफ्ट किया जाएगा ।


Tags:    

Similar News