छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल को पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी बधाई और शुभकामनाएं
पूर्व सीएम ने ट्वीट कर क्या लिखा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…;
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डा. रमन सिंह ने ट्विट करते हुए लिखा कि, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर ढेरों शुभकामनाएं। सिंह ने आगे लिखा कि प्रदेश की पुण्य धरा पर विश्व भूषण का हार्दिक स्वागत है, मुझे विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ संवैधानिक अधिकारों की दिशा में सशक्त होगा।