CG Politics : पूर्व सीएम रमन सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन दाखिल, बोले-मुझे मिल रहा 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व

रमन सिंह ने कहा कि, आज मैंने नामांकन दाखिल किया है और मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं। हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे इस पवित्र सदन और पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व मिलने जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-12-17 09:49 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगाव विधायक रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव, पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद रमन सिंह ने कहा कि, आज मैंने नामांकन दाखिल किया है और मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं। हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे इस पवित्र सदन और पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व मिलने जा रहा है। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहुंगा। मेरी कोशिश रहेगी की बेहतर ढंग से विधानसभा का संचालन हो और सारे मुद्दे राज्य के हित के लिए उठें। आपको बता दें कि रमन सिंह 2003 से 2018 तक छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रहे हैं।

पूर्व सीएम बघेल और नेता प्रतिपक्ष ने किया नाम प्रस्तावित

विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने डॉ रमन सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा जिसके बाद उन्हें निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी। आपको बता दें कि, डॉ रमन के नाम की चर्चा उठते ही नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व में ही कहा था कि, हम उन्हें अपना समर्थन देंगे और उनके खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे।

19 दिसंबर से शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

उल्लेखनीय है कि, विधानसभा का शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 19 दिसंबर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी और 21 दिसंबर तक चलेगी। 19 को विधायकों की शपथ होगी। इसी दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा। प्रोटेम स्पीकर के रूप में राम विचार नेताम ने रविवार को ही शपथ ली है। विधानसभा सत्र के अगले दिन 20 दिसंबर बुधवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। तीसरे दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। शासकीय काम किए जाएंगे। इस सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हो सकती है।

Tags:    

Similar News