अमन सिंह ने छोड़ा NDTV: पूर्व सीएम के सचिव रहे अमन ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह
पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह ने एनडीटीवी लिमिटेड बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का असली कारण क्या है।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर। पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह ने एनडीटीवी लिमिटेड बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। वे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे और छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे गौतम अडानी समूह के कॉर्पोरेट ब्रांड संरक्षक और कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख भी हैं। दरअसल, पिछले हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में अन्य व्यवस्ताओं की वजह से कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दिया है। NDTV ने उनके इस्तीफे की सूचना 1 अप्रैल को दी थी। अहम बात यह है कि गौतम अडानी के साथ उनपर भी छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के आरोप लगे है।
अमन सिंह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कब बने ?
बता दें, अमन सिंह ने 2022 में अडानी समूह में कॉर्पोरेट ब्रांड कस्टोडियन और कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख के रुप में कार्य शुरू किया था और NDTV को अपने हाथ में लेने के बाद अडानी समूह ने उन्हें एनडीटीवी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के तौर पर पद संभालने का मौका दिया था।