बिरनपुर कांड : पूर्व सीएम ने विधायकों के साथ मिलकर ली बैठक, बोले- बच्चे की हत्या हो गई और आरोपियों पर कार्यवाही नही हो रही...
बिरनपुर गांव की घटना को लेकर पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ मिलकर बैठक ली। इस दौरान कई भाजपा विधायक और अधिकारी मौजूद रहे।...पढ़े पूरी खबर;
बेमेतरा। बिरनपुर गांव की घटना को लेकर पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ मिलकर बैठक ली। इस दौरान कई भाजपा विधायक और अधिकारी मौजूद रहे। बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई हिंसा को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि, पुलिस और प्रशासन दबाव में कार्रवाई कर रहा है। साथ ही कहा कि, मृतक भुनेश्वर साहू के परिवार वाले प्रशासन की मदद नहीं ले रहे, क्योंकि उनके बच्चे की हत्या हो गई। लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं बिना किसी वजह के कार्यकर्ताओं को कई केस में फंसाया जा रहा है। परिवार वालों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक हत्या करने वाले अपराधी फरार घूमते रहेंगे तब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा।
रविन्द्र चौबे पर लगाए गंभीर आरोप...
आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा में इतनी बड़ी घटना हो गई और आपको संवेदना व्यक्त करने का समय नहीं हैं। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू समाजिक व्यक्ति होकर भी समाज के युवक की हत्या पर सहानुभूति नहीं जता रहे। वहीं दर्दनाक घटना होने के बावजूद सीएम भूपेश बघेल एक बार भी परिवार वालों से मिलने नहीं आए। ऐसे में परिजन पुलिस और प्रशासन का साथ कैसे देंगे?
परिवार से मिलने पहुंचे थे डां. रमन सिंह
दरअसल, शुक्रवार यानी 28 अप्रैल को पूर्व सीएम डा. रमन सिंह मृतक भुनेश्वर साहू के परिजन से मिलने पहुंचे थे। उस वक्त पुलिस ने बेमेतरा के पास कंतेली गांव में बेरीकेटिंग लगा रखी थी। कुछ देर बाद पूर्व सीएम रमन सिंह और विधायकों को बिरनपुर के गांव जाने दिया गया था। लेकिन कार्यकर्ताओं पर रोक लगा दी थी। इससे पहले भी 10 अप्रैल को जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे। तब भी पुलिस ने उन्हें जाने मना कर दिया था।