पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर लूट का आरोप : पूर्व सरपंच ने लगाया अपहरण कर बाइक और 10 लाख रुपये लूटने का आरोप

सरपंच खीरसागर ने बताया कि, गुरुवार सुबह 10 बजे बटाऊपाली निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल और उसके भाई सतीश अग्रवाल तथा पुत्र सचिन अग्रवाल ने उससे बाइक और 10 लाख रुपए नकद लूट लिए। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-07-07 08:39 GMT

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल के खिलाफ ग्राम पंचायत घठोरा के सरपंच खीर सागर पटेल की शिकायत पर 10 लाख रुपए लूटने का मामला दर्ज किया गया है। सरपंच ने आरोप लगाया कि, अजेश उनका अपहरण कर कार से सुनसान जगह पर ले जा रहे थे। गांव वालों को जानकारी हुई तो दानसरा बैरियर के पास गाड़ी रुकवाकर सरपंच को मुक्त कराया। कोतवाली सारंगढ़ में खीरसागर की शिकायत पर अजेश अग्रवाल और उसके भाई सतीश अग्रवाल व बेटा सचिन अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Delete Edit

सरपंच खीरसागर ने बताया कि, गुरुवार सुबह 10 बजे बटाऊपाली निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल और उसके भाई सतीश अग्रवाल तथा पुत्र सचिन अग्रवाल ने उससे बाइक और 10 लाख रुपए नकद लूट लिए। सालर मोड़ पर अजेश अग्रवाल,सतीश अग्रवाल और सचिन अग्रवाल ने उसे रोकने की कोशिश की साथ ही अशब्द कहने लगा। सरपंच खीरसागर भयभीत होकर छातादेई की ओर भागने लगा। उसका पीछा करते हुए अजेश,सतीश और सचिन ने शक्ति बाजार के बैग में रखे हुए 10 लाख रुपए और मोटरसाइकिल लूट ली। इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News