पूर्व मंत्री चंद्राकर ने 'समय पूर्व सत्रावसान' पर कड़े शब्दों में जताई खीझ, ट्वीट कर कहा- अगली बार आधे घंटे के लिए सत्र बुला लीजिए...
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्य मंत्री ने कल विधानसभा की संसदीय मर्यादाओं को तार-तार कर दिया. अब आप छत्तीसगढ़ में 6 महीने में एक बार आधे घंटे के लिए सत्र बुलाने की अनुशंसा कीजियेगा. रविंद्र चौबे, कल आपकी विश्वसनीयता समाप्त हो गई.;
रायपुर. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ट्विटर पर बेहद सक्रिय नजर आते हैं. हर बड़े मामलों में आधिकारिक बयान जारी करने के बाद भी अजय चंद्राकर ट्वीट करने से नहीं चूकते. समय पूर्व सत्रावसान पर भी अजय चंद्राकर ने कड़े शब्दों में खीझ जताई है.
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्य मंत्री ने कल विधानसभा की संसदीय मर्यादाओं को तार-तार कर दिया. अब आप छत्तीसगढ़ में 6 महीने में एक बार आधे घंटे के लिए सत्र बुलाने की अनुशंसा कीजियेगा. रविंद्र चौबे, कल आपकी विश्वसनीयता समाप्त हो गई.
समय पूर्व सत्रावसान को लेकर विधायक दल ने कल विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से मुलाकात की थी. चरणदास महंत से मुलाकात में अजय चंद्राकर ने कहा था कि हमें सूचना नहीं दी गई और सत्रावसान कर दिया गया. इसे सही कैसे माना जा सकता है.
पुनः अजय चंद्राकर ने स्पीकर कार्यालय के दूरभाष पर कहा था कि सदन की जिन उच्च परंपराओं का पालन होता रहा है, और जिसे सुचारु रुप से क्रियान्वित करने-कराने की जवाबदेही संसदीय कार्य मंत्री के रूप में रविंद्र चौबे की है, और जो उनकी छवि रही है. आज के इस पूरे मसले से उनकी छवि बुरी तरह प्रभावित हुई है.