CG Politics : पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद खरोरा पहुंचे, बोले-छत्तीसगढ़ में भी चाहिए डबल इंजन की सरकार

सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, मैं यहां के लगभग सभी से घोटालों के बारे में आम जनता हूं, जिसमें प्रमुख रूप से गोबर का घोटाला, कोयले का घोटाला, शराब का घोटाला न जाने और कितने घोटाले इस सरकार ने किए हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-26 14:49 GMT

सूरज सोनी-ख़रोरा। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद गुरुवार को खरोरा पहुंचे। उनहोंने यहां जनसभा को संबोधित भी किया। श्री प्रसाद ने अपने भाषण में सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में घोटाले की सरकार चल रही है। मैं स्वयं उस जगह से आता हूं जहां चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव को क़ानून की भाषा सिखाने वाली हमारी भारतीय जनता पार्टी थी।

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, अनुज शर्मा एक अच्छा अभिनेता भी हैं, जिसे नेता बनाने की जवाबदारी आप सभी धरसींवा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को दिया गया है। यदि धरसींवा वालों का आशीर्वाद हुआ तो यह ज़रूर एक अच्छा नेता बन जाएगा। यदि आप लोग कहें तो आज मैं इसे आपके क्षेत्र का विधायक बनने की शुभकामनाएं दिए देता हूं और इसी शुभकामनाओं के साथ इन्हें माला पहनाकर इनका स्वागत भी करता हूं।

छत्तीसगढ़ में घोटालों की सरकार

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भी डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए। मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि यदि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ को सबसे उच्च श्रेणी का राज्य बनाने की पुरज़ोर कोशिश की जाएगी। सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, मैं यहां के लगभग सभी से घोटालों के बारे में आम जनता हूं, जिसमें प्रमुख रूप से गोबर का घोटाला, कोयले का घोटाला, शराब का घोटाला न जाने और कितने घोटाले इस सरकार ने किए हैं। यदि इन घोटालों से बचना है तो छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आपको बनानी होगी।

सातों दिन चौबीसों घंटे आपके बीच रहेंगे अनुज शर्मा

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, धरसींवा प्रत्याशी अनुज शर्मा ने मुझसे कहा कि, मेरे सामने जो प्रतिद्वंदी है वह पहल ही भाजपा से हार चुकी हैं... क्या आपने पूछा कि इन बीते बीच वर्षों में उनके द्वारा कितना बार आपकी इस क्षेत्र में आए हैं और आप लोगों के दुःख सुख की जानकारी ली है। जब राज्य सभा सांसद रह चुके हैं तो क्या आपके क्षेत्रों में कोई विकास कार्य करवाए हैं या नहीं। इस बार आप अपने युवा साथी अनुज शर्मा को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे, जो 7 दिन और 24 घंटे आपके काम में खड़े रहने का आपसे वादा करता है।

Tags:    

Similar News