ATM रिन्यूअल के बहाने करते थे ठगी, बालोद पुलिस ने 5 को पकड़ा
शिक्षक से की थी 5 लाख 47 हजार की ठगी। पढ़िए पूरी खबर-;
बालोद। पुलिस ने एटीएम नवीनीकरण के नाम से जनता को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। गिरोह के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
बालोद पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से सभी को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से कई बैंक की एटीएम पासबुक कई मोबाइल से और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
दरअसल कुछ दिनों पचले गुंडरदेही थाना में शिक्षक ने 5 लाख 47 हजार की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया था और ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में जुट गया था। सभी आरोपियों को न्यायायिक रिमांड में जेल भेजा गया है