शराब होम डिलीवरी के नाम पर धोखाधड़ी, दर्जनों ठगी के शिकार, जांच में जुटी साइबर सेल और पुलिस

शराब होम डिलीवरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले आने शुरू हो चुके हैं. ठग गिरोह व्हाट्सएप और फेसबुक पर सक्रिय हो गए हैं. होम डिलीवरी का झांसा देकर ठग गिरोह फोन पे के माध्यम से पैसे जमा करवा ले रहे हैं. शराब पीने के आदी लोग तत्काल पैसे जमा कर दे रहे हैं. दर्जनों लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं.;

Update: 2021-05-09 07:41 GMT

अंबिकापुर. शराब होम डिलीवरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले आने शुरू हो चुके हैं. ठग गिरोह व्हाट्सएप और फेसबुक पर सक्रिय हो गए हैं. होम डिलीवरी का झांसा देकर ठग गिरोह फोन पे के माध्यम से पैसे जमा करवा ले रहे हैं. शराब पीने के आदी लोग तत्काल पैसे जमा कर दे रहे हैं. दर्जनों लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं.

कुछ लोग पुलिस में शिकायत के लिए सामने आये हैं. ठग द्वारा जो लिंक भेजा जा रहा है उसे आबकारी विभाग ने भी फर्जी बताया है. एडिशनल एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल जाँच में जुट चुकी है. बता दें कि स्प्रिट और सिरप पीकर कई लोगों की मौत के बाद आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने निर्णय लिया कि 10 मई से शराब की होम डिलीवरी दी जाएगी. इस आदेश के बाद एक बार फिर से फर्जी वेबसाइट के जरिये ठगी का सिलसिला शुरू हो गया है.




 


Tags:    

Similar News