रायपुर। महावीर नगर में राज ज्वेलर्स के नाम से ठगी की दुकान चलाने वाले तीन अंतर्राज्यीय ठगों को राजेंद्रनगर पुलिस ने उत्तरप्रदेश, बलिया से गिरफ्तार किया है। ठगों के कब्जे से पुलिस ने ठगी के नकदी 55 हजार रुपए सहित साढ़े 12 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर जब्त किए हैं। ठगों ने रायपुर के एक दर्जन लोगों को अपने झांसे में लेकर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की।
पुलिस के मुताबिक ठगी के आरोप में अंजली वर्मा उर्फ अंजली सोनी, अखिलेश सिंह उर्फ भोला, जयकुमार नारा को गिरफ्तार किया गया है। ठगी की घटना में शामिल अंजली का पति अनिल वर्मा तथा एक अन्य फरार हैं। अंजनाम से सोने-चांदी का कारोबार करती थी। अखिलेश तथा जयकुमार नारा अनिल के साले हैं। अनिल ने अग्रोहा सोसाइटी निवासी शिवकुमार अग्रवाल की पत्नी के नाम की जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराने के बाद दी गई रकम को अपने झांसे में लेकर वापस ले लिया था। साथ ही उसे उक्त रकम को सोने के कारोबार में निवेश करने पर भारी मुनाफा मिलने का झांसा दिया था।
इसके बाद अनिल उस जमीन को किसी अन्य के पास बेचकर रुपए लेकर तथा शिवकुमार से ली गई रकम को लेकर दुकान बंद कर फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार अनिल ने कई और लोगों को सोना खरीदी में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया है।