जेवरात साफ करने के नाम पर युवती से ठगी : तीन युवकों ने घर में घुस गहनों की सफाई का दिया झांसा, फिर सोने का चेन और अंगूठी लेकर हुए फरार

बातों में फंसाया और पाउडर से एक स्टील के टिफिन को साफ किया। इसे देख मीनाक्षी ने अपने गले से सोने का चेन और अंगूठी निकाल कर उसे जैसे ही देने के लिए कि दोनों युवक सोने का जेवर लेकर घर से बाहर भागे और बाइक में बैठकर फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-11-25 07:48 GMT

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी में तीन युवक एक घर में घुस कर जेवरात साफ करने के नाम पर सोने का चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए। इसकी शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला चिरमिरी थाना क्षेत्र के गोदारीपारा इलाके का है।

एक युवक घर के बाहर बाइक पर बैठा था

मिली जानकारी के अनुसार, गोदारीपारा के स्टाफ कालोनी में जब मीनाक्षी अपने घर पर अकेली थी, तब दो अज्ञात युवक घर में घुसे और। घर में घुसे दो युवक मीनाक्षी को सोने चांदी के जेवरात साफ करने वाले बोलकर घर में घुसे पर, मीनाक्षी ने उन्हें जेवरात साफ कराने से बना कर दिया और घर से बाहर जाने को कहा। लेकिन युवकों ने सबसे स्टील के बर्तन और सोने-चांदी के जेवरात साफ करने की बात बोलकर माना लिया। देखिए वीडियो- 

पाउडर से स्टील का टिफिन किया साफ

इसके बाद मीनाक्षी को अपनी बातों में फंसाया और पाउडर से एक स्टील के टिफिन को साफ किया। इसे देख मीनाक्षी ने अपने गले से सोने का चेन और अंगूठी निकाल कर उसे जैसे ही देने के लिए कि दोनों युवक सोने का जेवर लेकर घर से बाहर भागे और बाइक में बैठकर फरार हो गए। इसके बाद मीनाक्षी ने इसकी शिकायत चिरमिरी थाने में की। पुलिस अज्ञात युवकों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। साथ ही टीम गठित कर आरोपियों की खोज बीन के लिए भेज दिया गया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जेवरात की कीमत 60 से 70 हजार रुपए है। देखिए वीडियो- 


Tags:    

Similar News