बड़ी खबर : कोरोना का फ्री इलाज प्राइवेट अस्पतालों में भी, कलेक्टर का कड़ा फरमान
सरगुजा में अब से शासकीय और निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज नि:शुल्क किया जायेगा। कलेक्टर संजीव झा ने आदेश जारी किया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मरीज़ों या उनके परिजनों को उसका शुल्क नहीं देना होगा, यह सारा खर्चा आयुष्मान से वहन किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर-;
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने की कवायद में जुटी हुई है इसी कड़ी में सरगुजा कलेक्टर ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरगुजा में अब से शासकीय और निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज नि:शुल्क किया जायेगा। कलेक्टर संजीव झा ने आदेश जारी किया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मरीज़ों या उनके परिजनों को उसका शुल्क नहीं देना होगा, यह सारा खर्चा आयुष्मान से वहन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के उपचार को लेकर शासकीय और निजी अस्पतालों में उपचार जारी है, जहां फ़ीस अथवा दवाईयों को लेकर राशि अनचाहे समस्या बनती है, इसे देखते हुए सरगुजा ज़िला प्रशासन ने यह व्यवस्था प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि- 'हमने निजी हो या सरकारी सभी जगहों पर कोरोना उपचार के लिए होने वाले किसी भी क़िस्म के व्यय को मरीज़ और उसके परिजनों के लिए निःशुल्क करने की क़वायद की है। यह भुगतान आयुष्मान से वहन किया जाएगा, भले मरीज़ जीवन रक्षक मशीनों पर हो या केवल भर्ती हुआ हो, वो खर्च मरीज़ को नहीं करना होगा'