G20 Summit : जी-20 की बैठक खत्म, विदेशी मेहमानों ने उठाया जंगल सफारी का लुत्फ, कुछ ने पकड़ी अपने वतन की राह

नया रायपर के होटल मेफेयर में दो दिवसीय जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक दूसरे दिन भी सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे तक चली। ज्ञात हो कि जी-20 ने इस वर्ष खाद्य-ऊर्जा असुरक्षा के व्यापक आर्थिक प्रभाव और जलवायु परिवर्तन तथा रूपांतरकारी मार्गों से उत्पन्न होने वाले व्यापक आर्थिक जोखिमों पर रिपोर्ट जारी की। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-20 05:14 GMT

रायपुर। जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (G-20 Framework Working Group)की चौथी और अंतिम बैठक मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर (Nava Raipur)में हुई। बैठक की सह-अध्यक्षता भारत और ब्रिटेन (Britain)ने की। दो दिवसीय बैठक की सह-अध्यक्षता में भारत का प्रतिनिधित्व वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना )Finance Ministry Advisor Chandni Raina)और ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व राजकोष की मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट ने किया। इस बैठक में आमंत्रित विदेशी तथा क्षेत्रीय संगठनों के लगभग 65 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

नया रायपर के होटल मेफेयर में दो दिवसीय जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक दूसरे दिन भी सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे तक चली। ज्ञात हो कि जी-20 ने इस वर्ष खाद्य-ऊर्जा असुरक्षा के व्यापक आर्थिक प्रभाव और जलवायु परिवर्तन तथा रूपांतरकारी मार्गों से उत्पन्न होने वाले व्यापक आर्थिक जोखिमों पर रिपोर्ट जारी की। चूंकि यह रिपोर्ट वैश्विक चुनौतियों से जुड़ी हुई है, इसलिए इसका व्यापक आर्थिक परिणामों का आकलन करने के लिए जी-20 सदस्यों ने इस पर विचार-विमर्श किए जाने की आवश्यकता महसूस की है। इसे लेकर ही फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप बैठक आयोजित की जा रही है। इस वर्किंग ग्रुप की चौथी दो दिवसीय बैठक नवा रायपुर में आयोजित की गई, जिसमें जी-20 के सदस्यों ने वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की प्रस्तुतियों के आधार पर प्रमुख चुनौतियों और जोखिमों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा उपलब्ध कराए गए अपडेट के आधार पर जी-20 आईएमएफ मजबूत टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास रिपोर्ट के मसौदे के शुरुआती निष्कर्षो पर भी चर्चा हुई।

विदेशी मेहमानों की रवानगी शुरू

जी-20 फ्रेमिंग वर्किंग की दो दिवसीय बैठक खत्म होने के साथ अब विदेशी मेहमानों की रवानगी शुरू हो गई है। संस्कृति विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर देर शाम से लेकर रात तक की फ्लाइट से कई विदेशी मेहमान रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके हैं, वहीं कई विदेशी मेहमान चबर बुधवार को वापसी के लिए उड़ान भरेंगे।


विदेशी मेहमानों को जाली लगी बस में घुमाया गया जंगल सफारी

विदेशी मेहमानों को पहले दिन पर्यटन स्थल पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण कराया गया था, वहीं दूसरे दिन जंगल सफारी का भ्रमण कराया गया। जंगल सफारी में मेहमानों के भ्रमण को लेकर वन विभाग ने पहले ही सारी तैयारी कर ली थी। मेहमानों की सुरक्षा को लेकर यहां भी पुलिस अधिकारियों से लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था। दोपहर लंच करने के बाद सभी मेहमानों को लग्जरी बस से जंगल सफारी ले जाया गया, जहां उन्हें जंगल सफारी की 5 बसों में बिठाकर जंगल घुमाया गया। इस दौरान मेहमानों ने टाइगर, तेंदुआ, लॉयन सहित अन्य वन्य प्राणियों को काफी करीब से देखा। सभी मेहमान जंगल सफारी देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने शासन के इस प्रोजेक्ट की भी प्रशंसा की।

Tags:    

Similar News