भ्रष्टाचार और लापरवाही पर गाज : भ्रष्टाचार में नप गए प्रधान पाठक, ड्यूटी के प्रति लापरवाह दो सहायक शिक्षक भी निलंबित
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तिल्दा नेवरा ने जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक के 3 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…;
दिलीप वर्मा/ तिल्दा नेवरा। शाला अनुदान राशि में वित्तीय अनियमितता के कारण प्रधान पाठक दिगंबर बरिहा सहित दो सहायक शिक्षकों धनेंद्र कुमार भारद्वाज और मनोज श्रीवास्तव को डीईओ ने निलंबित कर दिया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएल देवांगन ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिगंबर बरिहा प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सुंदरा को समग्र शिक्षा से प्राप्त शाला अनुदान राशि में वित्तीय अनियमितता के कारण निलंबित किया गया है ।
इसी तरह धनेंद्र कुमार भारद्वाज सहायक शिक्षक एलबी शासकीय नवीन प्राथमिक शाला और अडसेना को विद्यालय में अनियमित अनुपस्थिति के कारण निलंबित किया गया है। साथ ही मनोज श्रीवास्तव सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला भूमिया को विद्यालय में अनियमित अनुपस्थिति के कारण निलंबित किया गया है। बीईओ ने क्या कहा देखिए वीडियो...
विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीएल देवांगन ने बताया की ब्लॉक के शासकीय विद्यालयो में नियमित जांच की जा रही है और यह जांच आगे भी जारी रहेगी और इस तरह से अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया समग्र शिक्षा से प्राप्त शाला को जो अनुदान राशि आती है उसकी भी जांच नियमित की जाएगी की यह राशि कहां और कैसे खर्च की जा रही है। अगर इस तरह से अनियमितताएं पाई गई तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।