गजराजों को भा गया मानसून : पानी भरे गड्ढे में जमकर मस्ती करता दिखा हाथियों का दल... देखिए वीडियो

बारिश का मौसम आते ही पेंड्रा-मरवाही के जंगलों में हाथी मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। हाथियों का बारिश में मस्ती करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-06-30 10:06 GMT

आकाश पवार/पेंड्रा- बारिश का मौसम आते ही पेंड्रा-मरवाही के जंगलों में हाथी मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। हाथियों का बारिश में मस्ती करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मरवाही के जंगल मे तालाब में नहाते और मिट्टी में लोटते हुए वीडियो देखकर आपको भी मजा आ जाएगा।

मिट्टी की परत क्यों लगाते हैं हाथी...

दरअसल, बारिश में कीड़े मकोड़ों से बचने के लिए हाथी मिट्टी में लौटते हुए दिखाई देते है। 5 हाथिओं वाला दल पिछले एक महीने से पेंड्रा-मरवाही में डेरा जमाए हुए है। बारिश होते ही सभी हाथी वापस लौट कर जंगल की तरफ आने लगे है। हाथी किस तरह से पानी में छप-छप करके खेलते हुए दिखाई दिए...देखिए वीडियो


Tags:    

Similar News