नाबालिग को अगवा कर कार में किया सामूहिक दुष्कर्म : जान से मारने दी धमकी, धरे गए नाबालिग सहित तीन आरोपी
वह अपनी सहेली से मिलने गई थी। दरवाजा नहीं खोलने पर वहां खडे़ एक व्यक्ति से फोन मांगी और उसको काल की। फोन नहीं उठाने पर वापस जाने लगी फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर...;
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने वाले तीन ओरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। मामला मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 जून को वह अपनी सहेली से रात करीब 11.30 बजे मिलने गई थी। दरवाजा नहीं खोलने पर वहां खडे़ एक व्यक्ति से फोन मांगी और उसको काल की। फोन नहीं उठाने पर वापस जाने लगी तभी वहां खड़े लड़के ने उसका गला पकड़कर कुछ दूर ले गया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद फिर से 14 जून को रात करीब 10 बजे पीड़िता को लड़के और उसके दो साथी जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर चैनपुर गोदाम के पास ले गया। यहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।