यात्री बस से गांजा तस्करी : 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 37 किलो गांजा जब्त
तीन व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर जगदलपुर से यात्री बस में रायपुर की ओर जा रहा था । इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेकिंग शुरू की। वहीं कांकेर पुलिस की मदद से बस्तर के पुलिस ने चारामा के पास तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पढ़िए पूरी खबर ...;
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से 37 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी यात्री बस में गांजा लेकर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा थे ।
मिली जानकारी के अनुसार , पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर जगदलपुर से यात्री बस में रायपुर की ओर जा रहा थे । इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेकिंग शुरू की। वहीं कांकेर पुलिस की मदद से बस्तर के पुलिस ने चारामा के पास तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी से 37 किलो गांजा बरामद हुआ है।
अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए तीनों आरोपी में दो आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी है और एक आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा का निवासी है। पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया गया।