गरियाबंद में BSF हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षा व्यवस्था में जुटा प्रशासन

पायलट का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की गई। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-11-19 10:52 GMT

गरियाबंद। बी.एस.एफ का हेलीकॉप्टर बिगड़ने पर दर्रीपारा CRPF कैंप में आपात लैंडिंग करना पड़ा। हेलीकॉप्टर उड़ीसा से रायपुर की ओर जा रहा था। पायलट तकनीकी गड़बड़ियों का हवाला दे रहे हैं। हेलीकॉप्टर में कौन कौन मौजूद थे इस सवाल पर प्रशासन मौन है।

हेलीकॉप्टर को सीआरपीएफ कैंप दर्रीपारा के पास उतारा गया है। पायलट का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की गई है। फिलहाल जवानों ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया है। प्रशासन की टीम सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई है, वह इलाका नक्सल प्रभावित है। BSF हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग होने से हड़कंप मच गया।

Tags:    

Similar News