रायपुर रेल मंडल के जीएम ने किया निरीक्षण, गार्डन और जिम का भी हुआ शुभारंभ
उन्होंने दल्ली राजहरा स्टेशन पर 25 नवनिर्मित रेल आवास टाइप-2 का शुभारंभ किया और आरपीएफ बैरक, रेलवे स्टाफ के रेलवे क्वार्टरों का निरीक्षण किया । पढ़िए पूरी खबर-;
बालोद। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वार्षिक निरीक्षण के लिए महाप्रबंधक गौतम बनर्जी बालोद पहुंचे, जहां उन्होंने पहले दल्ली राजहरा स्टेशन पर 25 नवनिर्मित रेल आवास टाइप-2 का शुभारंभ किया और आरपीएफ बैरक, रेलवे स्टाफ के रेलवे क्वार्टरों का निरीक्षण किया। दल्ली राजहरा में बाल उद्यान एवं ओपन जिम का भी शुभारंभ किया गया।
फ्रेट मेंटेनेंस सुविधा कैरिज एंड वैगन का शुभारंभ किया बीओबीएसएन (एच) वैगन मेंटेनेंस पुस्तक का विमोचन भी महाप्रबंधक के हाथों किया गया एवं वृक्षारोपण भी किया इसके साथ ही कुसुमकसा- बालोद रेलवे ट्रैक पर महाप्रबंधक ने डीटीएम-26 का निरीक्षण किया। गैंग के सदस्यों ट्रैकमेनों संरक्षा उपायों पर चर्चा करते हुए उनके कार्य प्रणाली की जानकारी ली, साथ ही ट्रॉली द्वारा रेलवे ट्रैक का इंस्पेक्शन एवं माइनर आर्च ब्रिज का निरीक्षण किया।
बालोद स्टेशन पर महाप्रबंधक द्वारा केबिन का निरीक्षण एवं समपार फाटक संख्या डीडी-48 के संचालन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। बालोद में प्रस्तावित ओएचईपीएसआई डिपो का शिलान्यास किया एवं वृक्षारोपण किया, साथ ही स्थानीय पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उसके बाद लाटाबोड़, गुंडरदेही स्टेशनों का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता सहित बिलासपुर मुख्यालय के प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।